केंद्र ने संशोधन की टाइमलाइन, राज्य केंद्र शासित प्रदेशों को दिया दिशा निर्देश ; • पहले दो खुराक में पहले 28 से 42 दिन का होता ...
केंद्र ने संशोधन की टाइमलाइन, राज्य केंद्र शासित प्रदेशों को दिया दिशा निर्देश ;
दो खुराक में पहले 28 से 42 दिन का होता था अंतर
• अब
दो खुराक में अब 28 से 56 दिन का अंतर रख सकेंगे
•क्या होगा असर
समय बढ़ने से वैक्सीन का प्रभाव पड़ेगा अधिक लोगों का होगा टीकाकरण |
नई दिल्ली| केंद्र ने सोमवार को कोविडशील्ड टीके की दूसरी खुराक लेने के समय अंतराल को संशोधन किया |सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इसे 4 - 6 सप्ताह के बीच देने के बजाय 4 - 8 सप्ताह के बीच के बीच देने के लिए कहा गया | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा उभरते वैज्ञानिक साक्ष्य के मद्देनजर विशिष्ट कोविड-19 यानी कोविडशील्ड की दो खुराक के बीच के अंतराल समय को टीकाकरण का राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार को सरकार ने कई अलग-अलग तरह से भीड़ जुटाने वाली संस्थाओं संगठनों को आगामी आदेश जारी कर दिया गया है| आंगनबाड़ी से लेकर सभी शासकीय एवं निजी इंजीनियरिंग पॉलिटेक्निक आईटीआई कौशल प्रशिक्षण आदि संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी हो गया| कोचिंग को भी बंद करने की तैयारी है |
मंत्रालय ने कहा कि दो खुराक एबी संशोधित समय अंतराल का यह फैसला केवल कोविडशील्ड टीके पर लागू है| को वैक्सीन टीके पर नहीं| केंद्र स्वास्थ्य सचिव में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया है कि वह संबंधित अधिकारियों को तदनुसार आवश्यक कदम उठाने को निर्देश दें |
भारत में कोरोनावायरस के प्रकोप को शुरू में ही नियंत्रित करने के लिए आज से ठीक 1 साल पहले 22 मार्च 2020 को `जनता कर्फ्यू ´लगाया गया उसके बाद 2 महीने लंबा लॉकडाउन का दौर रहा |
• यहां ऐसी सख़्ती
29 मार्च को रंगों का त्योहार होली इस बार खोलने की वजह से बेरंग रह सकता है |संक्रमण फैलने की रफ्तार कम ना होने से मध्यप्रदेश और गुजरात सरकार ने त्यौहार के लिए गाइडलाइन जारी की है |इसके तहत भीड़ में होली खेलने पर रोक रहेगी |
° एस्ट्राजेनेका 79से 100फीसदी तक प्रभावी इधर एस्ट्रोजेनिक वैक्सीन पर अब अमेरिका ने भी मुहर लगा दी है |अमेरिका में वैक्सीन के तीसरे फेज़ की ट्रायल का डाटा जारी कर दिया गया |जिसमें यह टीका 79 से 100 फ़ीसदी तक प्रभावी पाया गया |सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने सोमवार को इसकी जानकारी दी दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सिंग कंपनी सिरम भारत में वैक्सीन का उत्पादन कर रही है |सिरम इंस्टीट्यूट की ओर से कहा गया कि अमेरिका में वैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल का डाटा बताता है कि लक्षण वाली बीमारी के खिलाफ 79 फीसदी प्रभावी है जबकि गंभीर रोग ओर हॉस्पिटलाइजेशन रोकने में 100फीसदी प्रभावी है |
No comments