Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

कांग्रेस ने अजमल को गोद में बैठाया : शाह का वार

• कांग्रेस ने अजमल को गोद में बैठाया  असम एक रैली के दौरान केंद्र गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी गोद में बदरुद्द...

• कांग्रेस ने अजमल को गोद में बैठाया
 असम एक रैली के दौरान केंद्र गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी गोद में बदरुद्दीन अजमल को बैठाया है |अगर इनके हाथ में सत्ता होंगी to बेरोक तो घुसपैठ होगी| अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की नीति है झगड़ा कराओ, और राज करो |इन्होंने असमिया बंगालियों के बीच झगड़ा कराया अपर असम लोअर असम के बीच झगड़ा कराया |लेकिन भाजपा की नीति है` सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास´ |

• केरल में वाम की सरकार बनाने पर जोर : पी विजयन
 केरल मुख्यमंत्री दिन रवि जी ने कहा कि प्री पोल सर्वे बता रहा है कि केरल में एलडीएस की सरकार बनेगी| लेकिन मैं लेफ्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं को बताना चाहता हूं |कि यह सिर्फ एक संकेत है सभी लोगों को केरल में वाम की जीत सुनिश्चित करने के लिए बेहतरीन काम करना है |

No comments