• कांग्रेस ने अजमल को गोद में बैठाया असम एक रैली के दौरान केंद्र गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी गोद में बदरुद्द...
असम एक रैली के दौरान केंद्र गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी गोद में बदरुद्दीन अजमल को बैठाया है |अगर इनके हाथ में सत्ता होंगी to बेरोक तो घुसपैठ होगी| अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की नीति है झगड़ा कराओ, और राज करो |इन्होंने असमिया बंगालियों के बीच झगड़ा कराया अपर असम लोअर असम के बीच झगड़ा कराया |लेकिन भाजपा की नीति है` सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास´ |
• केरल में वाम की सरकार बनाने पर जोर : पी विजयन
केरल मुख्यमंत्री दिन रवि जी ने कहा कि प्री पोल सर्वे बता रहा है कि केरल में एलडीएस की सरकार बनेगी| लेकिन मैं लेफ्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं को बताना चाहता हूं |कि यह सिर्फ एक संकेत है सभी लोगों को केरल में वाम की जीत सुनिश्चित करने के लिए बेहतरीन काम करना है |
No comments