Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमण पर किया आगाह दिया test track treat का मंत्र

• कोरोना का फिर से फैलाव रोकने तीव्र निर्णायक कदम उठाने का आवहन्न    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कुछ हिस्सों में कोविड-1...

• कोरोना का फिर से फैलाव रोकने तीव्र निर्णायक कदम उठाने का आवहन्न
 
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर बुधवार को चिंता जताई| इसे फिर से फैलने से रोकने के लिए तीव्र और निर्णायक कदम उठाने का आवाहन किया |            

             प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से जांच का दायरा बढ़ाने बचाव के उपायों को लागू करने और टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाने में कदम उठाने को कहा |उन्होंने टेस्ट(प्रशिक्षण ट्रैक (निगरानी )और ट्रीट (उपचार )को लेकर भी उतनी गंभीरता की जरूरत है जैसे कि पिछले 1 साल से होता आ रहा है |

• प्रधानमंत्री मोदी के मंत्र

° टेस्टिंग का 70% हिस्सा rt-pcr हो
° वैक्सीन सेंटर बढ़ाई जाए
° वैक्सीन वेस्ट ना हो एक्सपायरी का ध्यान रखें
° जहाँ ज़रूरी हो माइक्रो कंटेनमेंट जोन बने
° दहशत फैलाये बगैर हो "दवाई भी कढ़ाई भी" का पालन

• टीके ना हो बर्बाद
 प्रधानमंत्री टीके की बर्बादी का मुद्दा भी उठाया| और अधिक से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाने जाने को कहा| उन्होंने कहा हमें टीके की बर्बादी की समस्याओं को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए |तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 10% से ज्यादा टीके बर्बाद हो रहे हैं |

No comments