Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

"यह घोषणा पत्र लोगों का लोगों के लिए और लोगों द्वारा लाया गया है : ममता बनर्जी

• ममता ने टीएमसी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया • खास बातें ° किसानों को ₹10हज़ार देने का ऐलान ° सालाना 5 लाख रोजगार सृजन का किया वादा ...

• ममता ने टीएमसी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया

• खास बातें
° किसानों को ₹10हज़ार देने का ऐलान
° सालाना 5 लाख रोजगार सृजन का किया वादा

 कोलकाता| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी टीएमसी का घोषणा पत्र जारी किया| सीएम ममता ने विद्यार्थियों के लिए 10लाख रुपए तक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए सालाना ₹10हज़ार और, किसानों के लिए ₹10 हज़ार की घोषणा की इसके साथ ही उन्होंने लोगों को घर-घर राशन पहुंचाने का वादा किया| ममता ने अनेक कल्याणकारी योजनाओं को घोषित करते हुए कहा - कि राजनीति घोषणा पत्र नहीं, बल्कि `विकास मूल्य घोषणापत्र ´है|" वह लोगों का लोगों के लिए और लोगों का घोषणा पत्र" है| ममता ने कहा कि टीएमसी दोबारा सत्ता में आएगी तो लोगों के घरों तक मुफ्त में राशि पहुंचाया जाएगा |उन्होंने सालाना 500000 रोजगार सृजन करने का वादा किया है |

• हमने सभी वादे पूरे किए
 ममता बनर्जी ने घोषणा पत्र जारी करते वक्त अपनी तबीयत का भी जिक्र किया |उन्होंने कहा कि मेरा स्वास्थ्य खराब होने के कारण घोषणा पत्र जारी करने में देरी हुई| `दीदी बोली.´आप जानते हैं हमने अपने सभी वादे पूरे किए |हमने लोगों ने जो काम किया उसकी तारीफ दुनियाभर में हो रही है| हमें यूएन पुरस्कार भी मिला´ हम 100 दिन के काम के मामले में नंबर एक पर है| हमने राज्य में 40% गरीबी घटाई और किसानों की आय 3 गुना बढ़ाई |

• चुनाव आयोग के नोटिस का भी दिया जवाब
 घोषणा पत्र जारी करने के दौरान ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग के नोटिस पर भी जवाब दिया| उन्होंने कहा कि वे लोग पीएम मोदी से क्यों नहीं पूछते कि वह कोरोनावायरस इन का इतना प्रचार क्यों कर रहे हैं?बता दें कि घर का राशन कार्ड पहुंचाने की सरकार की घोषणा को लेकर चुनाव आयोग ने पुरुलिओ के जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है |

• विधवाओं को हर महीने ₹1000 पेंशन
 ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों को रोजगार दिया |मैंने अपना पूरा जीवन मातृभूमि को सौंपा है| मैं बंगाल की बेटी हूं |और यह घोषणा पत्र "माँ, माटी,और मनुष्य"  के लिए है |उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल में हमारी सरकार के कई काम अधूरे रह गए क्योंकि कोरोनावायरस डाउन था| उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सत्ता में लौटती है, तो विधवाओं को हर महीने ₹1000 दिए जाएंगे |लोगों के घर तक राशि पहुंचाया जाएगा| sc-st को सालाना ₹12000 मिलेंगे| वहीं लोगों को भी हर साल ₹6000 दिए जाएंगे |इसके अलावा छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड लाने का भी ऐलान किया है |

• रोजगार बढ़ाने का भी किया वादा
 ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी सरकार के कार्यालय में बेरोजगारी घटी है | अगर हमारी सरकार दोबारा सत्ता में आती है तो हर साल 500000 नौकरियां दी जाएंगी दीदी ने बताया कि जब tmc  सत्ता में आई थी |तब हमारे राजस्व 25 हजार करोड़ का था |जो अब 75000 करोड़ हो गया है |ममता ने घोषणापत्र में द्वारे सरकार कार्यक्रम हर साल 4 महीने चलाने का वायदा किया| साथ ही घर का राशि पहुंचाने की बात कही| उन्होंने कहा कि राजनीतिक घोषणा पत्र नहीं है `विकास की विचारधारा वाला घोषणा पत्र है´ यह घोषणा पत्र "लोगों का है, लोगों के लिए,और लोगों द्वारा लाया गया है "|

No comments