• वेंटिलेटर पर होने के चलते नहीं मचा पाई शोर • शर्मनाक " सुबह पति को लिखकर बताइ आप बीती " जयपुर | प्रदेश की राजधानी मे...
• वेंटिलेटर पर होने के चलते नहीं मचा पाई शोर
• शर्मनाक
" सुबह पति को लिखकर बताइ आप बीती "
जयपुर | प्रदेश की राजधानी में एक अस्पताल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है |यहां एक नर्सिंग कर्मी की ओर से आईसीयू की एडमिट महिला के साथ अश्लीलता करने की बात जताई जा रही है |बताया जा रहा है कि सोमवार रात ड्यूटी पर तैनात एक मेल नर्सिंग कर्मचारी ने महिला की तबीयत का फायदा उठाते उसके साथ अश्लील हरकत की; महिला का ऑपरेशन हुआ था |मुंह पर मास्क लगा था |दोनों हाथ बंधे थे |लिहाजा महिला की असमर्थता का मेल नर्सिंग कर्मी खुशीराम फायदा उठाता रहा |
• नर्सिंग कर्मी ने महिला को धमकाया
जानकारी मिली है कि सुबह जब अस्पताल का दूसरा स्टाफ पहुंचा तो पीड़ित महिला ने महिला नर्स को अपनी आपबीती बताने की कोशिश की,लेकिन आरोपी नर्सिंग कर्मचारी ने उसे धमका दिया जिसकी वजह से वह कुछ नहीं बता सके |बताया जा रहा है कि रात के icu मे महिला स्टाफ भी उपस्थित थी |लेकिन आरोपी नर्सिंग कर्मी महिला स्टाफ को महिला मरीज के पास भेजने की बजाय खुद उसके पास गया था |
No comments