Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

गुंडाराज में उलझा पश्चिम बंगाल :शाह

{खैर ग्राम में वर्चुअल रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल में चल रहा है गुंडाराज के कारण इस प्रदेश का विकास नहीं हुआ जिसे...

{खैर ग्राम में वर्चुअल रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल में चल रहा है गुंडाराज के कारण इस प्रदेश का विकास नहीं हुआ जिसे भाजपा करेगी |इधर सुमेंदु अधिकारी ने भी ममता पर गंभीर आरोप लगाए हैं}


नई दिल्ली | अमित शाह ने कहा एक समय वह था जब बंगाल भारत को रास्ता दिखाता था |जो बंगाल आज सोचता है उसे देश कल सोचता था| यह स्वतंत्र सेनानियों,धार्मिक आंदोलनों, शिक्षा में परिवर्तन, जैसे कई अच्छे कार्यों का गढ़ था |यही बंगाल आज गुंडाराज में फंस चुका है| शाह ने आगे कहा आज मेरे साथ एक संकल्प लीजिए कि जो भी आपके विकास के बीच आएगा आप उसे जड़ से मिटा एंगे विकास के साथ कदम बढ़ाएंगे |

• रैली में अमित शाह ने किया एक बड़ा वादा
 रैली में जाने कहा कि पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार बनी तो आदिवासी समुदाय के स्टूडेंट्स के अच्छे और उज्जवल भविष्य के लिए पंडित रघुनाथ मुरमू ट्राईबल यूनिवर्सिटी की स्थापना करेंगे |पिछले कई सालों से मोदी सरकार बंगाल के विकास के लिए काम कर रही है |केंद्र ने ममता दीदी को 115 से ज्यादा योजनाएं पहुंचाई है |एक भी योजना आप तक नहीं पहुंच रही थी |इससे विकास को दूर करने में सबसे बड़ी बाधा तृणमूल आ रही है |

No comments