• दीदी के व्हीलचेयर ने पकड़ी रफ्तार, हेलीकॉप्टर खराब, शाह ने की वर्चुअल रैली { पश्चिम बंगाल में चुनाव सरगर्मियां दिन पर दिन बढ़ती जा रही है...
• दीदी के व्हीलचेयर ने पकड़ी रफ्तार, हेलीकॉप्टर खराब, शाह ने की वर्चुअल रैली
{ पश्चिम बंगाल में चुनाव सरगर्मियां दिन पर दिन बढ़ती जा रही है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अस्पताल में छुट्टी के बाद टीचर पर रैलियां कर रही है पुरुलिया की एक जनसभा में उन्होंने कहा कि दुनिया की किसी भी सरकार ने इतना काम नहीं किया जितना उनके कार्यालय में हुआ है }
नई दिल्ली| पुरुलिया में से ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास देश बनाने की क्षमता नहीं है |केंद्र में एक निरंकुश सरकार बैठी हुई है| ममता ने कहा कि बंगाल चुनाव लड़ रहे भाजपा के कई सांसदों ने राज्य के लिए कुछ भी नहीं किया है,अगर वह चुनाव जीतते भी हैं तो दंगा करवाएंगे, झूठ फैलायेंगे| इधर हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते गृह मंत्री अमित शाह भले ही झाड़ग्राम तक नहीं पहुंच सके, लेकिन बांकुरा में उन्होंने रैली को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल में हम आशा करते थे कि यहां से कम्युनिस्ट शासन जाने के साथ ही राजनीतिक हिंसा समाप्त हो जाएगी |
• मेरे बराबर किसी ने काम नहीं किया
ममता बनर्जी ने पुरुलिया में आयोजित रैली में भाजपा के ` रथ यात्रा´ का माखौल उड़ाया| उन्होंने कहा कि वह हमेशा से केवल भगवान जगन्नाथ उनके भाई बहन के रथ में सवार होने के बारे में जानती थी |उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई भी सरकार इतना काम नहीं कर सके जितना काम हमारी सरकार ने किया |
• ममता ने घोषित की इतनी संपत्ति
ममता बनर्जी ने नामांकन पत्र में अपनी कुल संपत्ति 16.75लाख रुपए बताए| उन्होंने अपने पास कोई भी वाहने प्रॉपर्टी नहीं होने की जानकारी दी है |ममता बनर्जी ने बताया है कि उनके पास ₹69 हज़ार नगद है |जबकि बैंक में 13. 53 लाख है जिसमें 1.51लाख रूपये का चुनाव खर्च भी शामिल है |
• विधायक देबाश्री सहित कई ने पार्टी छोड़ी
पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी को एक और बड़ा झटका मिला है |तृणमूल कांग्रेस की विधायक देबाश्री रॉय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है| वहीं हल्दिया नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल कुमार आदत टीएमसी पार्षद स्वप्न दास और सुप्रिया मैति और अन्य लोग सोमवार को कोलकाता में भाजपा नेता मुकुल रॉय की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए |
No comments