•महामारी का फिर कहर महाराष्ट्र गुजरात के बाद मध्य प्रदेश में सख्ती { देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं |महाराष्ट्र के बाद अब मध्य प...
•महामारी का फिर कहर महाराष्ट्र गुजरात के बाद मध्य प्रदेश में सख्ती
{ देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं |महाराष्ट्र के बाद अब मध्य प्रदेश और गुजरात में कोरोना कहर ढाने लगा है| तेजी से बढ़ते मामलों की वजह से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में बुधवार को नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया }
• जबलपुर,ग्वालियर, उज्जैन,रतलाम, छिंदवाड़ा,बुरहानपुर, बैतूल, खरगोन में रात 10:00 बजे के बाद बाजार बंद रहेंगे| इस बीच छत्तीसगढ़ में 8 मार्च से कोरोना संक्रमण मे तेजी आई |
भोपाल | मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रखते हुए प्रदेश मे सरकार ने मंगलवार को निर्णय लिया है कि भोपाल और इंदौर में बुधवार को रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया जाएगा| और 8 अन्य शहरों में रात 10:00 बजे बाद बाजार बंद होंगे |मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यहां कोविड-19 की समीक्षा बैठक में निर्णय लिया है |उन्होंने कहा कि भोपाल और इंदौर सहित जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन,छिंदवाड़ा बुरहानपुर,बैतूल,एवं खरगोन में रात्रि 10:00 बजे बाद दुकान बंद होगी| कोरोना के अधिक मामलों को देखते हुए या निर्णय लिए गए इंदौर एवं भोपाल में बुधवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू लगेगा वहीं पर सामूहिक आयोजन नहीं होंगे |लेकिन व्यक्तिगत मध्यप्रदेश में आने वाले लोगों की रहेगी और एक हफ्ता पृथक वास में भी रहेंगे|
मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोनावायरस संगठन ने 797 नए मामले सामने आए |लोगों की संख्या कुल 2,69,391 तक पहुंच गई जिसमें से अब तक 3,890 लोगों की मौत हो चुकी है |
• 30 लाख से ज्यादा को लगा टीका
भारत में सोमवार को 1 दिन में अब तक सबसे अधिक करीब 30 लाख लोगों को कोविड 19 के टीके लगाए गए| इसके साथ ही देश में लगाई जा चुकी थी टीके लगाने की कुल संख्या 3,29,47,432 हो गई है |केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी |मंत्रालय ने कहा कि 15 दिन के अंदर 60 साल से अधिक आयु के एक करोड़ लोगों को टीके लगाए गए हैं |
• सोमवार को 24,437 पॉजिटिव मिले
देश में एक बार फिर 20,000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं |सोमवार को 24,437 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई |20,186 ठीक है |और 130 की मौत हो| गई इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 4,104 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है |
• 8 राज्यों में तेजी
महाराष्ट्र,तमिलनाडु,पंजाब, मध्य प्रदेश,दिल्ली,गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा में कोरोनावायरस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है |केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते दिन 21,000 से ज्यादा मामले से किन्ही 8 राज्यों में आए थे|
• अब तक 1.14करोड़ संक्रमित
देश में अब तक कुल 1 करोड़ 14 लाख 9 हज़ार लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं |इनमें से एक करोड़ 10लाख 25हज़ार 631ठीक हुए हैं |1,58,892 ने जान गवाई है| जबकि 2लाख 20हज़ार 401का इलाज चल रहा है |
• छत्तीसगढ़ में 8 दिन मे दोगुने होगये केस
°8 मार्च 320
°9मार्च 390
°10मार्च 456
°11मार्च 378
°12मार्च 447
°13मार्च 543
°14मार्च 475
°15 मार्च 645
No comments