Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ममता जी समझ चुकी की जनता ने उन्हें नकार दिया, ममता की हार तय : शाहनवाज

टीएमसी कार्यकर्ता आज करेंगे प्रदर्शन,भाजपा ने बताया नाटक  कोलकाता |नई दिल्ली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हालत अब `स्थिर´ है |...

टीएमसी कार्यकर्ता आज करेंगे प्रदर्शन,भाजपा ने बताया नाटक

 कोलकाता |नई दिल्ली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हालत अब `स्थिर´ है |लेकिन उनके जख्मी हुए बाएं पैर में तेज दर्द की शिकायत है |इधर इस घटना पर सियासत शुरू हो गई है |पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले के खिलाफ उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे| इस बीच भाजपा नेताओं की तरफ से इस घटना को ममता बनर्जी का नाटक करार दिया जा रहा है |जिससे कि वह चुनावों से पहले जनता की सहानुभूति हासिल कर ले |गुरुवार को टीएमसी सांसद नुसरत जहां, मिमी चक्रवर्ती,और मदन मित्र ममता ने अस्पताल पहुंचकर ममता का हालचाल जाना |वहीं भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि जेड प्लस सुरक्षा के रहते ममता पर हमला कैसे हो सकता है?हम मांग करते हैं कि ममता की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए |हम ऐसे मामलों पर राजनीति नहीं करते |बताया जाता है कि ममता का इलाज चल रहा है गुरुवार दोपहर को कहा कि उनके रक्त से सोडियम की मात्रा कम पाई गई है |उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए मुख्यमंत्री को कड़ी चिकित्सा निगरानी में रखना होगा| सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के एक वर्ष डॉक्टर ने कहा मुख्यमंत्री के बाएं टखने और पैर की हड्डियों में गंभीर चोटें हैं| इसके अलावा उनके बाएं कंधे कब आए और गर्दन में भी छोटे हैं बनर्जी की हालत अब स्थिर है |लेकिन उनके जख्मी हुए बाएं पैर में तेज दर्द की शिकायत है| उन्होंने कहा डॉक्टरों के बोर्ड ने दोपहर में मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की जांच की,और आगे एक रेडियोलॉजिकल जांच करने का निर्णय लिया था |कि आज के बाद उत्पन्न होने वाले किसी भी तरह स्वास्थ्य समस्या के बारे में पता लगाया जा सके |डॉक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री की समीक्षा के लिए चिकित्सा करेंगे |उन्होंने कहा को ठीक करने की दिशा में उपचार जारी है |समीक्षा बोर्ड शाम को एक बार फिर बैठक करेगा |अवसोडियम रक्तत्ता की अवस्था तब पैदा होती हैं जब खून मे सोडियम कम हो जाता है| डॉक्टर ने कहा कि चोटों के चलते 66 वर्षीय  ममता बनर्जी की आवश्यकता नहीं होगी |

• व्हील चेयर पर प्रचार करूंगी: ममता
 मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अस्पताल से ही अपने समर्थकों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है| उसमे उन्होंने कहा है कि बुधवार के हमले में उन्हें काफी गंभीर चोटें आई हैं जिसमे में हाथ पैर की काफी दर्द हो रहे हैं |

• ममता की हार तय :शाहनवाज
 भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि ममता दीदी को नाटक नहीं करना चाहिए |उनको समझ आ चुका हैं कि जनता ने उनको नकार दिया है| उनकी हार तय है| इस वजह से वह इस तरीके का नाटक कर रही है |अब तो ऐसी वीडियो भी सामने आ गए हैं जो दिखा रहे हैं कि उनके ऊपर कोई हमला नहीं हुआ

• चुनाव आयोग में शिकायत
 टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन,राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और पार्थ चटर्जी मामले की शिकायत करने चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे |उन्होंने कहा कि घटना के जरिए ममता की हत्या करने की साजिश की गई थी |वहीं भाजपा ने भी चुनाव आयोग से मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है |हमें शिकायत चुनाव आयोग में चुनाव कराने के नाम पर राज्य में कानून व्यवस्था संभाली है |उसकी तरफ से पूरे शासन ढाचे को नियुक्त किया |

No comments