रियाद| सऊदी अरब में काम कर रहे भारतीय कारगरों के लिए अच्छी खबर है |सऊदी अरब में प्रवासी मजदूरों को लेकर आज से नियमों में बदलाव क...
रियाद| सऊदी अरब में काम कर रहे भारतीय कारगरों के लिए अच्छी खबर है |सऊदी अरब में प्रवासी मजदूरों को लेकर आज से नियमों में बदलाव किया गया है| जिसका वहां काम कर रहे लाखों भारतीय कामगारों को फायदा मिलेगा |अब सऊदी अरब भारतीय कारगरों समेत एक करोड़ से अधिक प्रवासी मजदूर अपनी मर्जी से नौकरी बदल सकेंगे |साथ ही अपनी मर्जी से अपने देश आ जा सकेंगे| सऊदी अरब में पिछले साल नवंबर में कवाला सिस्टम में बदलाव करने `कवाला स्पॉन्सरशिप सिस्´टम को लागू करने का वादा किया था |उसे रविवार को आधिकारिक रूप से लागू कर दिया गया |
• प्रवासी मजदूरों से यह पाबंदी हटी
सऊदी अरब के मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय ने कहा कि इन सुधारों के तहत विदेशी कर्मचारियों को एक जगह से दूसरी जगह काम करने, नौकरी छोड़ने,देश से फिर से प्रवेश करने, और अपने नियोक्ता की सहमति के बिना अंतिम निकासी वीजा सुरक्षित करने की अनुमति दी जाएगी |
No comments