°कोरोना फिर ढाने लगा कहर अमेरिका में अब तक तीन करोड़ पार हुई पॉजिटिव की संख्या [ दुनिया भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा र...
°कोरोना फिर ढाने लगा कहर अमेरिका में अब तक तीन करोड़ पार हुई पॉजिटिव की संख्या
[ दुनिया भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं | दुनिया में कोरोनावायरस की संख्या 12 करोड़ के पार पहुंच गई देश में भी कोरोना संक्रमितो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है| देश में 24 घंटे में 25000 से ज्यादा नए मामले सामने आए |हालांकि दुनिया में कोरोला संक्रमित के मामले मे भारत तीसरे स्थान पर आ गया है | अमेरिका के बाद ब्राजील दूसरे स्थान पर आ गए हैं |]
नई दिल्ली| अमेरिका में बीते दिन यहां कोरोना के 48,808 मामले सामने आए और 1037 लोगों की मौत हुई |यहां अब तक तीन करोड़ 43,662 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं |5,46000 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है |
भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के रविवार को 25320 नए मामले सामने आए जो पिछले 84 दिन मे संक्रमितो की सर्वाधिक संख्या है | इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,59,048 हो गई है | इससे पहले 20 दिसंबर को संक्रमण के 26,624 नए मामले सामने आए थे |केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय की सुबह 8:00 बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड 19के कारण रविवार को 161लोगों की मौत हो गई जो पिछले 44 दिन में सर्वाधिक मृतक संख्या है |
देश में संक्रमण के कारण अब तक कुल 1,58,607 लोगों की मौत हो चुकी है | मंत्रालय ने बताया देश में 2,10,544 लोग उपचाराधीन है |जो कुल संक्रमित हो का एक दशमलव 50% है| देश में लोगों के स्वस्थ होने की दर शनिवार को 96.82% थी| जो रविवार को गिरकर 96. 75% हो गई | आंकड़ों के अनुसार देश में 1,09,89,897 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.41% बनी हुई है| देश में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमित ओं की संख्या 20 लाख,23 अगस्त को 30,और 5 सितंबर को 4लाख ,से अधिक हो गई थी| संक्रमण के मामले 16 सितंबर को 50,लाख , 28 सितंबर को 60,लाख ,11 अक्टूबर को 70,लाख, 29अक्टूबर को 80 लाख,20 नवंबर को 90लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे | भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में 13 मार्च तक 22,67,03,641 नमूनों की संख्या कोविड-19 संबंधित जांच की गई जिनमें से 8,64,368 नमूनों की जांच शुरू की गई
ब्राजील में कोरोना का एक और बैलेंस मिलने की खबर आने लगी है | वैज्ञानिकों का मानना है कि देश में कोरोना के मामलों के बढ़ने की वजह से कोरोना का यह नया स्ट्रेन हो सकता है | मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के नेशनल लाइव फॉर साइंटिफिक कंप्यूटिंग ने बताया कि ब्राउज़र के कुछ इलाकों में हमें नया स्ट्रेन मिला है |
महाराष्ट्र में 1 दिन में करुणा वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 15,602 नए मामले सामने आए| इससे बात केरल में 2,035 और पंजाब में 1,510 नए मामले सामने आए |मंत्रालय ने कहा है कि भारत में उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 2,10,000 तक पहुंच गई है इनमें से 76.93 प्रतिशत उपचाराधीन रोगी महाराष्ट्र और पंजाब में से हैं |
• देश में 7 राज्य में बड़े मामले
किंतु स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र, केरल,पंजाब,कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु,मध्यप्रदेश में रोजाना कोविड 19 के नए मामले में वृद्धि देखी जा रही है |और 1 दिन में 87.73 देश भर में कोरोनावायरस संक्रमण के प्रतिशत ने मामले इन राज्यों में सामने आए |
No comments