नई दिल्ली| ट्रेन में सफर करना बेहद ही रोमांचक होता है, खासकर जब ट्रेन किसी हिल स्टेशन या पहाड़ी के बीच से होकर या फिर नदियों के ...
नई दिल्ली| ट्रेन में सफर करना बेहद ही रोमांचक होता है, खासकर जब ट्रेन किसी हिल स्टेशन या पहाड़ी के बीच से होकर या फिर नदियों के ऊपर से होकर गुजरती है| लेकिन अब ट्रेन में सफर करना आपको महंगा पड़ सकता है |भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ाने की तैयारी की जा रही है |10 साल जब रेलवे में गिरावट होती है |तो उसकी भरपाई के लिए कई तरह के कदम रेलवे की ओर से उठाया जाता है| जिसमें से एक यात्री किराए में बढ़ोतरी भी है |अब रेल में बहुत ही जल्दी रात्रि के समय ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों से अधिक किराया वसूल करने की तैयारी में है| बताया जा रहा है कि रेलवे रात में सफर करने वाले यात्रियों से 20 दिन तक अधिक किराया वसूल सकता है| बता दे अधिकारियों ने रेलवे की आय को बढ़ाने के लिए रेल मंत्रालय को रात में सफर करने वाले यात्रियों के अधिक किराया वसूल का यह सुझाव भेजा है |रेल मंत्रालय पर मार्च के अंत इसका फैसला होगा |रेलवे अधिकारियों ने रेल मंत्रालय को बताया कि भोपाल से दिल्ली और मुंबई की यात्रा रात के समय यात्रियों को अधिक सुविधा मिलती है |ऐसे में रेलवे रूट पर रात के समय यात्रा करने वाले यात्रियों से अधिक किराया वसूल सकती है| कि रेलवे चार्ज के तौर पर स्लीपर स्लीपर वर्ग से 10 फ़ीसदी,एसी 3 यात्रियों से 15 फीस दी,और ऐसी 1,व ऐसी 2वर्ग के यात्रियो से 20 फ़ीसदी अधिक वसूल सकती है |
• बैडरूल का किराया बढ़ाने का सुझाव
इसके अलावा यह भी सुझाव दिया गया है कि बैडरूल की किराए बढ़कर ₹60 का देना चाहिए |अधिकारियों का तर्क है कि पिछले 10 सालों में पेट्रोल की धुलाई खर्च में महज 50 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई |और यात्रियों से पेट्रोल से अधिकतम के अभी ₹25 लिया जाता है |
No comments