Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

पैर का ऑपरेशन कराने पहुंची, डॉक्टर ने काट दिया हाथ

•बिहार में अजीब घटना, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा  मुजफ्फरपुर | बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई ...

•बिहार में अजीब घटना, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

 मुजफ्फरपुर | बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है |यहां पैर का ऑपरेशन कराने अस्पताल पहुंची एक महिला का डॉक्टर ने हाथ काट दिया |इस घटना को लेकर पीड़ित महिला के परिजनों ने अस्पताल में खूब हंगामा किया है| मरीज के परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजा और आर्टिफिशियल हाथ लगाने की मांग कर रहे हैं |

• मुआवजे के लिए पहुंचे अस्पताल
 शुक्रवार को डिस्चार्ज होकर महिला पटना से मुजफ्फरनगर पहुंची |फिर मोदी के लिए अपने बेटी के संतोष हॉस्पिटल में पहुंची |जहां डॉक्टर ने पैर के ऑपरेशन के बदले उसका हाथ काट दिया था |आरोप है कि अस्पताल में कानूनी मरीज और उसके बेटे के साथ बदसलूकी और मारपीट की |

• अस्पताल प्रबंधन ने किया इंकार
 अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि उनके क्लीनिक में महिला का हाथ नहीं काटा है |थानेदार एस अरशद नोमानी ने बताया कि इस मामले में जानकारी मिलने पर पुलिस थाने पर पहुंची इस मामले में किसने शिकायत नहीं दी है |

• यह है मामला
 बताया जा रहा है कि करजा थाना क्षेत से हादसा राय नरहरसाराये गांव की रहने वाली महिला आभार राय 3 फरवरी को अपने घर में गिर गई थी| इस दौरान उसका कमर की हड्डी टूट गई |परिवार के लोगों ने ब्रह्मपुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया डॉक्टर ने उसके पैर के ऑपरेशन के बाद कहीं |लेकिन ऑपरेशन करके उसका हाथ काटा गया |

No comments