Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

फोटो खींचने से मना करने पर दुल्हन के चाचा को मार डाला

•शादी समारोह में वारदात; मैनपुर | शादी समारोह के दौरान शराब में नशे में धुत चार युवकों ने पहले घर में जबरदस्ती प्रवेश किया और नाचने लगे शादी...

•शादी समारोह में वारदात;

मैनपुर | शादी समारोह के दौरान शराब में नशे में धुत चार युवकों ने पहले घर में जबरदस्ती प्रवेश किया और नाचने लगे शादी में शामिल लड़कियों के मोबाइल से वीडियो बनाने लगे जब घर वालों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने दुल्हन के चाचा पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया |युवकों में चाकू से पेट पर इतनी बुरी तरह से हमला किया कि उसकी अतड़ियाँ तक बाहर आ गई और देखते ही देखते शादी समारोह मातम में बदल गया |वारदात को अंजाम देने के बाद चारों युवक दो मोटरसाइकिल से फरार हो गया |मानपुर पुलिस ने महज 4 घंटे के भीतर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया |चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया |जहां उन्हें जेल भेज दिया गया |पुलिस के अनुसार मामला थाना मानपुर का है यहां 9 मार्च को शादी समारोह में गाना बजाना चल रहा था |गांव की लड़कियां शादी समारोह में गाना नाच खुशियां मना रही थी |कि आरोपी युवक मिश्रित सिन्हा पिता छगन सिन्हा( 20 )ग्राम बिहार निवासी सूरज सिन्हा दिलीप सिन्हा( 19) निवासी सुरेश कुमार सिंह पिता छबीलाल सिन्हा (19 )ग्राम जाट निवासी एवं लोकेश्वर नागेश पिता खगेश्वर नागेश (18 )ग्राम चिनार निवासी दो मोटरसाइकिल से शादी समारोह में पहुंचे और नाचने लगे |तथा अपने मोबाइल फोन से लड़कियों का वीडियो फोटो बना रहे थे| जिसे दुल्हन के चाचा ऊदल राठौर पिता चतुर सिंह राठौर द्वारा मना करने पर शराब के नशे में धुत चारों युवकों ने उधर राठौर के साथ गाली गलौज किया और उसे पकड़ कर घर से बाहर सड़क पर निकाल कर उसके पास अपने पास रखें धारदार वस्तु से राठौर के पेट पर ताबड़तोड़ वार कर दिया| जिससे उधर राठौर बेहोश होकर वहीं पर गिर गया घटना की जानकारी लगते ही शादी का समारोह मातम में बदल गया| और परिजनों ने घायल उधर राठौर को इलाज के लिए मैनपुर अस्पताल लेकर गए| जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया| तो वही मौका पाकर चारों नशेड़ी शराबी युवकों ने दो मोटरसाइकिल से फरार हो गया |जिसकी जानकारी तत्काल नैनपुर थाने में दी गई घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त करने की कार्यवाही में प्रमुख रूप से एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडी, थाना इंचार्ज हिमांचल प्रधान,आरक्षक विनोद सिंह, कपूरचंद्र नेता,अजय राजपूत चंद्रशेखर,मेला राम टंडन,बीरबल नेता दीपक साहू की सराहनीय भूमिका रही| पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्काल कार्यवाही मामले की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल को दिया गया |पुलिस अधीक्षक भोजन पटेल के दिशा निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर रूपेश कुमार डांडे के नेतृत्व में तत्काल थाना इंचार्ज एएसआई हिमाचल एवं पुलिस स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर तीन आरोपियों को ग्राम ज्यादा पर नहीं उनके घर के पास पकड़े मुख्य आरोपी अमित सिन्हा पिता छगन सिन्हा को नगरी संकरा  दिशा में गिरफ्तार किया गया है |

No comments