Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

घायल बाग और अधिक होता है खतरनाक: ममता, ममता को घेरने की तैयारी भाजपा नेता री सांसदों की फौज

[ नंदीग्राम में एक हादसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घायल होने के बाद सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय और पूर्व मेदिनीपुर के पुलिस अध्यक्ष प्रवी...

[ नंदीग्राम में एक हादसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घायल होने के बाद सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय और पूर्व मेदिनीपुर के पुलिस अध्यक्ष प्रवीण प्रकाश को रविवार को निलंबित कर दिया गया| चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी |चुनाव आयोग ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में जिला मजिस्ट्रेट विभु कोयल को भी हटा दिया गया है |गैर चुनाव के पद पर उनका तबादला कर दिया गया है |]

 कोलकाता| पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव की ओर से दी गई |रिपोर्ट और विशेष आम पर्यवेक्षक को अजय नायक तथा विवेक दुबे की संयुक्त रिपोर्ट पर आयोग की एक बैठक के बाद यह फैसला लिया गया| हादसा 10 मार्च को हुआ| वक्तव्य में कहा गया इन रिपोर्टों को देखने के बाद आयोग ने फैसला लिया है कि आईपीएस विवेक सहाय,निर्देशक सुरक्षा को इस पद से हटाया जाएगा और तत्काल निलंबन में रखा जाएगा |
            बतौर सुरक्षा निर्देशक जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करने की उनकी प्राथमिकता जिम्मेदारी अदा नहीं कर पाने के कारण हफ्ते भर के अंदर उनके खिलाफ आरोप तय किए जाने चाहिए |आयोग ने कहा के मुख्य सचिव को पुलिस महानिदेशक के साथ परामर्श करके नए सुरक्षा निदेशक के बारे में तत्काल फैसला करने का अधिकार है| वक्तव्य में कहां गया स्मिता पांडे को तत्काल जिलाधिकारी और पूर्व मेदिनीपुर का डियो बनाया जाता है |वहां भी विभु गोयल की जगह लेंगी गोयल का गैर चुनावी पद पर तबादला किया जाएगा |

• एसपी पर तय होंगे आरोप
 पूर्व मिदनापुर के पुलिस अधीक्षक रमित प्रकाश को भी तत्काल ए नंबर में भेजा जाएगा और बंदोबस्त करने में बड़ी नाकामी के लिए उनके खिलाफ आरोप तय किए जाएंगे सुनील कुमार यादव को पूरे मेदनीपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है|

• कहां घायल बाघ और अधिक होता है खतरनाक
 पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल होने के बाद करीब 4 दिन बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने रविवार को व्हीलचेयर पर बैठकर अपनी पार्टी के को नेतृत्व किया और कहा कि घायल बाघ और अधिक खतरनाक होती है| बनर्जी के साथ चेल्सी के वरिष्ठ नेता भी थे बनर्जी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थी |जबकि सुरक्षाकर्मी उनके व्हीलचेयर को पकड़ कर आगे बढ़ रहे थे |बनर्जी नंदीग्राम दिवस के मौके पर मायो रोड के हाजरा मोड़ तक 5 किलोमीटर लंबी रोड शो में शामिल हुई |टीएमसी 14 मार्च को" नंदीग्राम दिवस "के तौर पर मनाती है|पार्टी 2007 में जमीन अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के दौरान 14 मार्च को पुलिस की गोलीबारी में मारे गए 14 ग्रामीणों की याद में दिवस मनाते बनाई जाती है| बनर्जी हाई प्रोफाइल नंदीग्राम पर पहली बार चुनाव लड़ रही है| बनर्जी का मुकाबला उनके पूर्व विश्वासपात्र शुभेंदु अधिकारी के साथ है जो अब भाजपा में शामिल हो गए हैं |

• ममता को घेरने की तैयारी भाजपा ने उतारी सांसदों की फौज
 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरने में भारतीय जनता पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ रही है| भाजपा ने रविवार को तीसरे और चौथे चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है| सूची में सबसे खास बात यह है कि भाजपा ने कई सांसदों को टिकट दिया है| भाजपा ने तीसरे फेस के लिए 27 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया |जबकि चौथे इसके लिए पार्टी ने 36 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है| भाजपा ने जिन सांसदों को बंगाल चुनाव के मैदान में उतारा है, उनमें बाबुल सुप्रीयो लॉकेट चटर्जी,नीतीश पांडे,आदि के नाम शामिल है |केंद्रीय मंत्री और बंगाल के आसनसोल में सांसद बाबुल सुप्रियो को टालीगंज सीट से टिकट दिया है| नीतीश प्रमाणित को दिन हाटा विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया| वहीं भाजपा राज्यसभा सांसद स्वप्न दासगुप्ता बंगाल की तारकेश्वर सीट से चुनाव लड़ेंगे |बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की वर्तमान सांसद और अभिनेत्री से नेता बने लॉकेट चटर्जी को भी टिकट दिया है| लॉकेट चटर्जी चुचुड़ा सीट से मैदान में होंगी| चटर्जी समय kamलोकसभा सीट से सांसद हैं इसके अलावा पार्टी ने कई अन्य दिग्गज नेताओं को टिकट दिया है बंगाल के पूर्व विधानसभा सीट से बीजेपी की ओर से उम्मीदवार अशोक लहरी होंगे व पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार भी रह चुके हैं |

• इन सांसदों को टिकट

° आसनसोल से बाबुल सुप्रियो टॉलीगंज
° अभिनेत्री और हुगली से लॉकेट चटर्जी को चुनचुरा क्षेत्र
° स्वप्न दासगुप्ता को तारकेश्वर क्षेत्र
° बिहार से निशित प्रमाणिक को डिइंहाता से टिकट 

No comments