Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

आखिरकार नागपुर में कोरोना कर्फ्यू बिगड़ रहे हालात, कतार में कई शहर!

[भारत में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर कहर ढाने लगा है |करीब 2.5 महीनों के बाद 24 घंटे में कोरोना के 22,854 नए मामले सामने आए |और 126 लोग...

[भारत में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर कहर ढाने लगा है |करीब 2.5 महीनों के बाद 24 घंटे में कोरोना के 22,854 नए मामले सामने आए |और 126 लोगों की मौत ही केंद्र ने लोगों से `सावधान रहें सतर्क रहने ´तथा लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दी| सरकार ने कहा कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई... इधर महारष्टा सरकार ने नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है ]

नयी दिल्ली |नागपुर में covid 19 के मामलों में तेजी से वृद्धि के के मद्देनजर रखते हुए 15 से 21 मार्च के बीच `लॉकडाउन´ लागू रहेगा जिले के प्रभारी मंत्री नितिन रावत ने गुरुवार को यह घोषणा की |जिले में पिछले महीने से रोजाना कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हो रही है| रावत ने जिले के शीर्ष अधिकारियों के साथ यहां एक बैठक की अध्यक्षता की |उसके बाद पत्रकारों से कहा कि नागपुर थाना आयुक्तालय में 15 से 21 मार्च के बीच लॉकडाउन लागू रहेगा |
       गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बिगड़ रहे हैं |पिछले 24 घंटों में यहां 13,659 नए केस सामने आए हैं|
                यहां संख्या कोरोनावायरस टॉप 10 देशों में शामिल रूस,ब्रिटेन, स्पेन,और जर्मनी में मिले नए मामलों से ज्यादा है |महाराष्ट्र की स्थिति पर केंद्र सरकार ने भी चिंता जताई है |हेल्थ मिनिस्ट्री ने इसकी वजह टेस्टिंग में कमी और लापरवाही बरतने को बताया है |वहीं राज्य सरकार ने कई बड़े शहरों में सख्त पाबंदी लगा दी |जलगांव नगर निगम सीमा में गुरुवार रात 8:00 से 15 मार्च की सुबह 8:00 बजे तक जनता कर्फ्यू लागू कर दिया गया है संभाजीनगर (औरंगाबाद) में वीकेंड पर लागू करने का ऐलान किया गया है |

• लॉक डाउन की तैयारी
 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोविड 19 के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में कड़ाई से लॉकडाउन लागू किया जाएगा | सरकारी रिजल्ट पताल में कोविड-19 रोधी टीका की पहली खुराक लेने के बाद ठाकरे संवाददाताओं  से बात कर रहे थे |

• 6 राज्यों से 85% से अधिक नए मामले
 महाराष्ट्र,केरल, पंजाब,कर्नाटक,गुजरात,और तमिलनाडु से लगातार कोविड 19 के ज्यादातर मामले आ रहे हैं |पिछले 24 घंटे में देश में सामने आए कुल मामलों में 6 राज्यों की हिस्सेदारी 85.91% रही |

• 24 घंटे में 22,854 नए केस
 पिछले 24 घंटे में देश के (22,854 )मामले आए सबसे अधिक (13,659 )मामले महाराष्ट्र से है | केरल दो(2,475)और पंजाब एक (1,393 )मामले आए हैं |

• 8 राज्यों,,,....
महाराष्ट्र,तमिलनाडु, पंजाब,मध्य प्रदेश,दिल्ली,गुजरात,कर्नाटक और हरियाणा में नए मामलों में वृद्धि हो रही है 

No comments