Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

4 साल में कांग्रेस के 170 नेताओं ने छोड़ी पार्टी

कांग्रेस में यूं ही नहीं है बेचैनी  नई दिल्ली | ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीसी चाको चौधरी, बिरेंदर सिंह, रीता बहुगुणा जोशी यह वह बड...

कांग्रेस में यूं ही नहीं है बेचैनी

 नई दिल्ली | ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीसी चाको चौधरी, बिरेंदर सिंह, रीता बहुगुणा जोशी यह वह बड़े नाम है जो लोगों को याद है जिन्होंने कांग्रेस छोड़ दी| इनमें से अधिकांश में भाजपा का दामन थाम लिया |यहां से चंद नेताओं के नाम है लेकिन हाल ही में दिनों में पार्टी छोड़ने वाले नेताओं की संख्या कहीं अधिक है| एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ समय में कांग्रेस के 170 से अधिक विधायकों ने चुनाव के दौरान पार्टी छोड़ दी है | एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान 5 लोकसभा सदस्यों ने अन्य दलों में शामिल होने के लिए भाजपा छोड़ दी |

• ज्योतिरादित्य से लेकर पीसी चाको तक
 कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार पीसी चाको ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया| केरल विधानसभा चुनाव से ऐन पहले इसी चुनाव का इस्तीफा कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है |पीसी चाको ने केरल कांग्रेस और हाईकमान पर गंभीर आरोप भी लगाए| पीसी चाको से पहले भी कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी छोड़ चुके हैं |ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने की वजह से कांग्रेस कि मध्य प्रदेश सरकार तक चली गई |नेता पार्टी छोड़ रहे है तो वही कांग्रेस के भीतर भी घमासान मचा है  |

• 18 भाजपा विधायकों ने भी चुनाव लड़ने बदला पाला
 साल 2016 से 2020 के बीच 170 से अधिक कांग्रेसी विधायकों ने पार्टी छोड़ दी | पोल ड्राइव्स ग्रुप एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के अनुसार इस दौरान हुए चुनावों के बीच कांग्रेस के 70 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी | इस बीच केवल 18 भाजपा विधायकों ने चुनाव लड़ने के लिए पाला बदला एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 2016 से 20 के बीच 405 फिर से चुनाव लड़ने वाले विधायकों में से 182 विधायकों ने भाजपा 38 कांग्रेस और 25 टीआरएस तेलंगाना राष्ट्र समिति में शामिल हुए |

No comments