Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

अंबानी के घर के बाहर बम विधानसभा में गूंजा यह सरकारी खून है.......

मुंबई | उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर में यह विस्फोटक लदी कार के मामले में मुंबई पुलिस के जांच अधिकारी सचिन आवाज ही सवाल ...

मुंबई | उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर में यह विस्फोटक लदी कार के मामले में मुंबई पुलिस के जांच अधिकारी सचिन आवाज ही सवाल के घेरे में है विपक्ष के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एपीआई सचिन वाजे की गिरफ्तारी की मांग की है| जिस समय फडणवीस आरोप लगा रहे थे, उस दौरान सदन में विपक्षी विधायकों ने "यह सरकार खूनी है" कि नारे लगाए |                महाराष्ट्र विधानसभा में फडणवीस ने दावा किया कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक काल घटना से पहले 4 महीने पहले तक वाझे के पास थी |
            कार के मालिक हीरोइन मनसुख पिछले दिनों मृत पाए गए हैं |फडणवीस ने कहा कि मनसुख हिरण की पत्नी को शक है कि सचिन माझी ने उनके पति की हत्या की थी| मनसुख हिरेन की पत्नी का बयान पढ़ते हुए कहा कि वादी नहीं रेन को सलाह दी थी कि वह खुद की गिरफ्तारी कराने और वह आसानी से बेल दिला देगा |हालांकि उसकी पत्नी ने अलग रहती है और हीरेन अग्रिम जमानत के लिए राय विचार कर रहा था| और उसने कहा कि उसकी पत्नी को शक है कि बाजी ने हिरण की हत्या की और उसे गिरफ्तार किया जाए| फडणवीस ने यह भी दावा किया कि मनसुख के फोन की आखिरी लोकेशन शिवसेना नेता धनंजय गावडे के दफ्तर के पास मिली थी| शिवसेना नेता धनंजय गावडे और सचिन जी का नाम 2017 में केस में आया था |उसने बयान पर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ |कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा जिस समय आरोप लगा रहे थे उन विधायकों ने सरकार के नारे लगाएं |

• पहले भी किया था इशारा
 फडणवीस ने इससे पहले भी विधानसभा में कहा था कि सचिन वाझे और हीरेन पहले से संपर्क में थे दोनों ठाड़े के रहने वाले थे उन्होंने हिरण को इस केस की जानकारी बातें बताते हुए कहा था कि उनके जान खतरा को सकता है |

No comments